राज्य-राजधानी
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के घने जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई। ऑपरेशन में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (DRG), विशेष कार्य बल (STF) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की विशिष्ट इकाई कोबरा की 202वीं और 210वीं बटालियन के जवान शामिल थे।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मारे गए नक्सलियों की पहचान और उनसे जुड़ी जानकारी जुटाने की कार्रवाई जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है।