Connect with us

खेल

सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को चटाई धूल

Published

on

भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है

डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया है। यह अमेरिका की पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। अमेरिका ने इस हार के साथ ही ग्रुप ए में प्वांइट्स टेबल का पूरा समीकरण बदल दिया है। अमेरिका की इस जीत के बाद पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा है। साथ ही अमेरिका के इस उलटफेर के बाद अंक तालिका में भारत को भी नुकसान उठाना पड़ा है।

बता दें कि, पाकिस्तान ने गुरुवार को हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गवांकर 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिका क्रिकेट टीम ने भी 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में पहुचा।‌ सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 18 रन बनाए। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान 13 रन ही बना पाई और सुपर ओवर में मैच हार गई।

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 159 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। उनके अलावा शादाब खान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने 23 रन बनाए। अमेरिका की ओर से नोस्टुश केनजिगे ने 3 शिकार किए। साथ ही सौरभ नेत्रावलकर ने 2 और अली खान-जसदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अमेरिका टीम भी 159 रन ही बना पाई। टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए। उनके अलावा एंड्रीज गौस ने 35 और आरोन जोन्स ने 36 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Advertisement

अमेरिका से मिली हार के बाद पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान को अब भारत, कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। पाकिस्तान का भारत के खिलाफ विश्व कप में रिकॉर्ड किसी से छुपा नहीं है।‌ ऐसे में अगर बाबर एंड कंपनी भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं करती है तो वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की कगार पर आ जाएगी, क्योंकि ऐसी स्थिति में वो अधिकतम 4 अंकों तक पहुंच पाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page