आजमगढ़
सुखदेव पहलवान स्टेडियम में हुई मैराथन प्रतियोगिता
आजमगढ़। शुक्रवार की सुबह सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी और युवा उद्यमी इंजीनियर सुनील कुमार यादव एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के साथ-साथ अन्य जिलों से 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में स्कूल की छात्राओं ने स्टेडियम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के सामने जुंबा डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने दौड़ की शुरुआत की।पुरुष वर्ग में पांच किलोमीटर की दौड़ में संदीप यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जुगनू कुमार और शुभम यादव ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा किया। बालक वर्ग में दो किलोमीटर की दौड़ में प्रवेश चौहान ने पहला, राजन आर्य ने दूसरा और अश्वनी कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला वर्ग में दो किलोमीटर की दौड़ में स्नेहा ने पहला, रिंकी वर्मा ने दूसरा और दीपा चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के अंत में रैली शिब्ली चौराहा, पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक होते हुए अग्रसेन तिराहा पहुंची, जहां विजेताओं को बधाई दी गई और अन्य प्रतिभागियों को आगे की जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई। इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने विजेताओं को क्रमशः दस हजार, इक्यावन सौ और इक्कीस सौ रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर अजेंद्र राय, डा. भक्तवत्सल और अन्य लोग भी मौजूद थे। पड़