वाराणसी
सीपी मोहित अग्रवाल के कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप, चोलापुर थानेदार लाइन हाजिर, हल्का इंचार्ज निलंबित
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की टीम ने बुधवार को जांच के बाद चोलापुर पुलिस की कलई खोल दी। महीनों से चल रहे अवैध खनन में भ्रष्टाचार की बात भी सामने आई। जांच में चोलापुर एसओ और हल्का इंचार्ज की भूमिका भी मिली। टीम की रिपोर्ट के बाद पुलिस कमिश्नर ने अवैध खनन में शामिल चोलापुर थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं हल्का इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी है।
पुलिस आयुक्त ने गोमती जोन में आईजीआरएस प्रभारी सब इंस्पेक्टर ईश्वर दयाल दुबे को चोलापुर का नया थानाध्यक्ष बनाया है। पुलिस आयुक्त ने समस्त थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गई कि किसी थाना क्षेत्र में अवैध खनन मिला तो प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए कठोर कार्रवाई की।चोलापुर थाना क्षेत्र में लंबे समय से जारी अवैध खनन पर बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस की नींद टूटी। तमाम शिकायतों का पुलिस कमिश्नर ने गंभीरता से जांच कराई तो चोलापुर पुलिस की भ्रष्टाचार की कलई खुल गई।
शिकायतकर्ताओं ने सीपी को बताया था कि हल्का प्रभारी को बार-बार सूचित करने के बावजूद भी अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।मामले की जांच के लिए कमिश्नर ने जब पीआरओ और एसओजी की टीम बनाकर चोलापुर में भेजा तब लश्करपुर में खनन होता मिला। खनन स्थल पर टीम को एक JCB और दो ट्रैक्टर मिले, जिसे सीज कर दिया गया है।

अवैध खनन में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जांच में किसी के पास खनन की अनुमति नहीं थी। टीम सभी को लेकर थाना चोलापुर पहुंची तो हड़कंप मच गया। टीम ने आरोपियों को थाना चोलापुर में सुपुर्द करते हुए केस दर्ज कराया और बरामद वाहनों को सीज कर दिया।
टीम की रिपोर्ट के बाद पुलिस कमिश्नर ने अवैध खनन में शामिल चोलापुर थानेदार को लाइन हाजिर और हल्का इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी है।
