मिर्ज़ापुर
सीओ सिटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
डीआईजी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने 12 दिसंबर को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सीओ सिटी, सिटी इंस्पेक्टर, और वसलीगंज चौकी इंचार्ज पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भगवती प्रसाद चौधरी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के पास संभल घटना में पीड़ितों को न्याय दिलाने और सामाजिक सौहार्द के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। श्री चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष भगवान दत्त पाठक (राजन पाठक), जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, यूपी कांग्रेस कमेटी के सदस्य और मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद, पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दूबे, गुलाबचंद पांडे, इश्तियाक अंसारी, राजेंद्र विश्वकर्मा, राम लखन, मास्टर साहब, कपिल सोनकर, अशोक गुप्ता, डॉ. दिनेश चौधरी, अनुज मिश्रा, अंकित अग्रहरि, और संदीप तिवारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।