वायरल
सीएम योगी के पहल पर यूपी के इस शहर में होगा ‘मैंगो पार्क’ का निर्माण

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहल पर बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मैंगो पार्क का निर्माण किया जाएगा। करीब 15 एकड़ में विकसित होने वाले इस ‘मैंगो पार्क’ में 108 प्रजातियों के 2068 पौधों का रोपण किया जाएगा।
बता दें कि, मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत आम्रपाली, अंबिका, दशहरी, चौसा जैसी 108 किस्मों को बड़े ही आकर्षक तरीके से पार्क में प्रस्तुत करने की योजना है। पूरे देश में पैदा होने वाले आम की 775 प्रजातियों के बारे जानकारी देते के लिए 400 स्क्वायर मीटर में मैंगो म्यूजियम भी प्रस्तावित है।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इस योजना की शुरुआत पहले लखनऊ में की जाएगी। उसके बाद सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद यूपी के अन्य शहरों में योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।
Continue Reading