वाराणसी
सीएम योगी की सुरक्षा में सेंध, युवक ने मंच पर चढ़ने का किया प्रयास, पूछताछ में बताई वजह
वाराणसी। नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) के शुभारंभ समारोह में मंगलवार को अचानक अफरातफरी मच गई। कार्यक्रम के दौरान एक नशे में धुत युवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने से सीधे मंच की ओर बढ़ गया और चढ़ने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे वहीं रोक लिया और पकड़कर नीचे खींच लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
बताया गया है कि युवक वाराणसी के चौबेपुर का निवासी है। पूछताछ में उसने कहा है कि वह सीएम योगी से मिलकर शराब बिक्री बंद कराने की मांग करना चाहता था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद युवक का इस तरह मंच तक पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां उस युवक से पूछताछ कर रही हैं।
Continue Reading
