राज्य-राजधानी
सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, तिहाड़ जेल में हुए स्थानांतरित
ईडी ने कहा, जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल, फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज हुई पेशी के दौरान 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अदालत में मौजूद रहीं। कोर्ट में पेशी के लिए जाते वक्त केजरीवाल ने कहा, “पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं।”
ईडी ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में केजरीवाल को ईडी हिरासत में भेजे जाने की अपील की। ईडी ने कोर्ट के सामने यह भी कहा कि, “केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह अपने मोबाइल का पासवर्ड नहीं दे रहे हैं। उनसे दस्तावेजों की तस्दीक कराई है। वह जानबूझकर भटका रहे हैं और गोलमोल जवाब दे रहे हैं।”
आपको बता दें कि, ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक उन्हें पहली बार ईडी की हिरासत में भेजा गया था। ईडी का आरोप है कि, आबकारी नीति में बदलाव के बदले केजरीवाल ने दक्षिण समूह के शराब व्यापारियों से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी और उस धनराशि का इस्तेमाल गोवा व पंजाब विधानसभा में खर्च किया गया था। शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया पहले ही जेल जा चुके हैं।