अपराध
सीआरपीएफ जवान ने बच्चे का अपहरण कर उतारा मौत के घाट
पुलिस को बतायी हत्या करने की वजह
गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कर्ज में दबे होने के कारण अपने पड़ोसी के 8 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी जवान शैलेंद्र राजपूत ने इस घिनौने अपराध को अंजाम देकर कर्ज उतारने की कोशिश की।
आरोपी ने बच्चे को अगवा करने के बाद उसके मुंह पर टेप चिपका कर उसे एक संदूक में बंद कर दिया। जिससे दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद भी आरोपी ने मासूम के पिता से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मोबाइल फोन को ट्रैक करते हुए आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में शैलेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि, वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तैनात था और शेयर बाजार में लगातार घाटा होने से भारी कर्ज के बोझ तले दब गया था। कर्ज चुकाने के दबाव में उसने ऐसा गलत कदम उठाया।