Connect with us

मिर्ज़ापुर

सिविल डिफेंस ने नेहरू युवा केंद्र को 163 रनों से हराया

Published

on

मिर्जापुर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शहीद दिवस के अवसर पर एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस लाइन्स मैदान में हुआ। इस मुकाबले में आयोजक नेहरू युवा केंद्र (एनवाईके) और सह-आयोजक सिविल डिफेंस की टीमों के बीच 20-20 ओवर का रोमांचक मैच खेला गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दोनों टीमों के खिलाड़ियों के परिचय से हुई। मैच से पहले शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर व्यापारी नेता शैलेन्द्र अग्रहरि, एनएसएस के नोडल अधिकारी व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋषभ कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या यादव और श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतिन गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

टॉस जीतकर नेहरू युवा केंद्र की टीम ने सिविल डिफेंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सिविल डिफेंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट पर 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज चंदन यादव ने ताबड़तोड़ 90 रन बनाए, जबकि कप्तान सार्थक अग्रहरि ने 39 रन, विनायक चौरसिया ने 28 रन और कृतज्ञ ने 23 रन जोड़े। नेहरू युवा केंद्र की ओर से गोविंद मौर्या ने 3 विकेट और अर्पित तिवारी ने 1 विकेट लिया।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेहरू युवा केंद्र की टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद टीम संभल नहीं सकी और 90 रन पर सिमट गई। अर्पित तिवारी ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। सिविल डिफेंस के चंदन मालवीय ने 3 विकेट, विनायक ने 2 विकेट और अनुपम ने 1 विकेट झटका। इस तरह सिविल डिफेंस की टीम ने 163 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

मैच के समापन पर नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह और सिविल डिफेंस की चीफ वार्डन मधुलिका सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। चंदन यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच की अंपायरिंग राहुल कुमार ने की।

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री मुन्नी यादव, व्यापारी नेता शैलेन्द्र अग्रहरि, अतिन कुमार गुप्ता, डॉ. संतोष सिंह, सभासद मो. जावेद, संतोष गोयल, नित्यानंद निषाद, शंकर बिंद, पंकज सिंह, सुरेश केशरी, विजय गुप्ता, विनोद सेठ, जय चौरसिया और नेहरू युवा केंद्र के विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने नवयुवकों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa