Connect with us

वाराणसी

सिन्धी महोत्सव में दिखीं सिन्धी संस्कृति की झलक

Published

on

सन्त कवर राम जयंती भी मनाई गई

वाराणसी। पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के नेतृत्व में मेला कमेटी द्वारा आयोजित ‘सिन्धी महोत्सव’ की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी। सिन्धी सांस्कृतिक की झलक, महमूरगंज स्थित शुभम् लॉन में आयोजित सिन्धी महोत्सव का शुभारंभ सर्व प्रथम इष्ट देव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्री दयाशंकर दयालु, विशिष्ठ अतिथि के रुप महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अशोक धवन, आशुतोष सिन्हा विद्या सागर राय रहें। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष ओ॰पी॰ बदलानी ने दिया व मेला कमेटी के चेयरमैन राजकुमार वाधवानी ने कार्यक्रम की उद्बोधन विस्तर से जानकारी दी। कार्यक्रम में जहा एक और संत कवर राम जयंती पर नित्य नाटिका प्रस्तुत की वही बालश्रम पर भी नाटक के जरिए संवेदनाएं व्यक्त की, तो सिन्धी समाज के संतो पर नाटक का मंचन हुआ। सिन्धी संस्कृति को अपने नित्य और अभिनय के जरिए बखूबी समाज की महिलाओ और बच्चों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम खास आकर्षण का केंद्र रहा प्रभु श्री राम अधारित नित्य संगीत जिसको देख कर सब मंत्रमुग्ध हो गए।

शाम 7 बजे 10 तक 16 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई इसमें प्रमुख रुप से अर्दली पंचायत, पांडेयपुर पंचायत, रानीपुर पंचायत, सिंधू नगर पंचायत, अमर नगर पंचायत, अशोक नगर पंचायत, रामापुरा पंचायत, सिंधु विकास समिति, सिन्धी युवा समिति, इस्माईल परिवार, ऊर्जा संघठन, सुहिडी अमर नगर, द्धारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में सिन्धी समाज की महिला, पुरुष व बच्चो के साथ साथ तमाम विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन सीमा एच॰ लखमानी, नरेश बदानी, वर्षाे बदानी, अरुण लखमानी ने किया। कार्यक्रम को सम्पादित महामंत्री हीरानंद लखमानी, कोषाध्यक्ष जय लालवानी ने किया, कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका में ब्रह्मानंद पेशवानी, अशोक तलरेजा, हेमंत तलरेजा, सुरेन्द्र लालवानी, गोविंद किशनानी, कमलेश छूगानी, शंकर विष्णानि, चन्दन रुपानी, मनोज लखमानी, सोनू अंजवाणी, अमित सेवारामानी, रवि सेहता, दीपक वासवानी, राज चंगरानी, महेश आहुजा, सुमित धमेजा, ने निभाई कार्यक्रम के दौरान सिन्धी व्यंजनों का लोगों ने लुफ्त उठाया अन्त में धन्यवाद ज्ञापन मेला कमेटी के को॰ चेयरमैन श्रीचंद पंजवानी, सुरेश वध्या ने दिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa