गाजीपुर
सिटी मोंटेसरी विद्यालय का वार्षिक समारोह संपन्न
गाजीपुर। सिटी मोंटेसरी विद्यालय में 2 फरवरी को वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए ओडिशा, तमिलनाडु और राजस्थान जैसे राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा, भाषा और रहन-सहन को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रबंधक मोहसिन खान और प्रिंसिपल मिराज खान ने मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक जावेद सर, विनय सर, स्वाति सिंह, रश्मि मैम समेत कई अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों ने छात्रों को स्वादिष्ट भोजन परोसा, जिससे पूरे माहौल में बाल दिवस जैसी यादें ताजा हो गईं। यह वार्षिक समारोह छात्रों के उत्साह, कला और संस्कृति के अद्भुत संगम के रूप में यादगार बन गया।