वाराणसी
सिगरा में लाखों रुपए और कार बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस ने वरुणा नदी के पास से दबोचा, DVR और तिजोरी को नदी में फेंकने की बात स्वीकारी
पुलिस को मिला प्रशस्ति पत्र
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एक शाखा में 26 अप्रैल की शाम बड़ी चोरी की घटना सामने आई। शाखा को दो मजबूत ताले लगाकर बंद किया गया था। जब 28 अप्रैल की सुबह शाखा खोली गई, तो देखा गया कि ताले टूटे हुए हैं, फ्रंट डेस्क का कांच टूटा हुआ है और कैश वॉल्ट से लगभग 6.27 लाख रुपये नकद, कैमरा DVR और CCTV सिस्टम चोरी हो चुके हैं।
पुलिस की सक्रियता से हुआ खुलासा
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने इस चोरी की जांच शुरू की। पुलिस उपायुक्त काशी और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में अपराध विरोधी अभियान के तहत विशेष प्रयास किए गए।
दो आरोपी गिरफ्तार, कार और नगदी बरामद
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर वरुणा नदी के पिसौर पुल के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान राजन मिश्रा (निवासी दनियालपुर, शिवपुर) और आकाश कुमार (निवासी कबीरचौरा हॉस्पिटल, कोतवाली) के रूप में हुई है।इनके पास से कुल 5,62,100 रुपये नकद और एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (UP65EF0452) बरामद की गई, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था।
पूछताछ में किया अपराध कबूल
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने पहले से योजना बनाकर कटर से ताले काटे, कांच तोड़ा और DVR व तिजोरी को चुराया। बाद में सबूत मिटाने के इरादे से DVR और अन्य सामान वरुणा नदी में फेंक दिया। राजन मिश्रा के पास से 2,46,000 रुपये,आकाश कुमार के पास से 3,16,100 रुपये बरामद हुए।

सर्विलांस टीम का भी रहा योगदान
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा के साथ चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, नीरज मौर्य, अखिलेश गिरी, चिंताहरण तिवारी, मृत्युंजय सिंह और सर्विलांस सेल के अश्वनी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अभियुक्तों पर दर्ज हुआ मुकदमा
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिगरा में मु0अ0सं0 135/25, धारा 305A, 331(4), 317(2) बीएनएसएस के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम की तत्परता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।