अपराध
सिगरा पुलिस द्वारा लूट के शातिर अपराधी को लूट के माल व नाजायज अल्फ्राजोलाम नशीला पाउडर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल निर्देशन में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0277/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी व मु0अ0सं0 0280/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरा व मु0अ0सं0 0365/2023 धारा 356 भा0द0वि0 थाना भेलूपुर से सम्बन्धित अभियुक्त मासूम रजा पुत्र अजीजुल इस्लाम निवासी म0न0 सी 14/157 K-1 KH काजीपुरा खुर्द सोनिया थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को ईदगाह के सामने फातमान रोड पर कब्रिस्तान के पास थाना सिगरा वाराणसी से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना 27 सितंबर 2023 को वादी मुकदमा नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राधेश्याम ठाकुर द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वे मुम्बई से अपने पत्नी और परिवार के साथ बनारस, मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन से आटो बुक करके अपने गाँव के लिये निकले कि रास्ते में डी0आर0एम0 आफिस , लहरतारा,वाराणसी के सामने एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आटो के पास चलाते हुए आया और उनकी पत्नी के हाथ से झपट्टा मारकर पर्स छिनकर भाग गया । पर्स मे एक मंगल सूत्र , एक चैन , दो अंगुठी, एक मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 4000 रु0 नगद व कुछ दवाये थी । जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा मु0अ0सं0– 0277/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 दिनांक 28.09.2023 को दर्ज कराया गया ।
