अपराध
सिगरा पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को घटना के करीब 12 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
Varanasi: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरापुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0009/2023 धारा354/323/504/506 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेटवाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तघनश्याम दास जयसवाल पुत्र स्व0 भगन लाल जायसवाल नि0 C15/398 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 54 वर्षको कोन्नाद्वार तिराहेके पास से गिरफ्तार किया गया।उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Continue Reading
