वाराणसी
सिगरा पुलिस और युवा फाउंडेशन के सहयोग से गुमशुदा विवेक कुमार की तलाश हुई खत्म
वाराणसी। सिगरा पुलिस व युवा फाउंडेशन के सहयोग से गुमशुदा विवेक कुमार को सही सलामत उनके परिजन को सौंपा गया। आपको बता दें कि गुमशुदा टोटो चालक विवेक कुमार जो की 9 तारीख से अचानक गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी सिगरा थाने में विवेक की पत्नी ने युवा फाउंडेशन टीम के सहयोग से दर्ज कराई थी।

विवेक की खोजबीन रोडवेज चौकी से देवेंद्र कुमार गुप्ता कर रहें थें। जिनके प्रयास से विवेक कुमार सही सलामत मिल गया और पत्नी के संग घर वापस चला गया। पत्नी ने सिगरा थाना अध्यक्ष व उनकी टीम और युवा फाउंडेशन की टीम सीमा चौधरी, पिंटू शर्मा, सलीम जावेद का बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
Continue Reading