चन्दौली
सिक्स लेन को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया समर्थन
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में शनिवार को जिले के अधिवक्ताओं का संघ मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनवाने के समर्थन में आ गया। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनवाने के लिए एक बड़ा आंदोलन चल रहा है जिसमें शनिवार को एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ गई । अधिवक्ताओं के संगठन भी इसके समर्थन में आ गए हैं।
सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के समस्त अधिवक्ताओं की तरफ से मुगलसराय के सिक्स लेन के लिए हो रहे आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। अपने समर्थन पत्र के माध्यम से विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुगलसराय में जाम की समस्या व सिक्स लेन बनवाने के संदर्भ में संतोष कुमार पाठक एडवोकेट एवं दुर्गेश पांडे एडवोकेट (पूर्व महामंत्री सिविल बार एसोसिएशन चंदौली) द्वारा प्रस्ताव प्राप्त हुआ था।
सिविल बार एसोसिएशन चंदौली इस बात वाकिफ है कि मुगलसराय में रोज भीषण जाम लगता है इससे अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों व वादकारियों को न्यायालय समय से पहुंचने में रोज विलंब होता है तथा आम जनता को भी मुगलसराय में लगने वाले जाम से अत्यधिक परेशानी होती है तथा रोजाना न्यायिक कार्य बाधित होता है। जिसका एकमात्र समाधान सिक्स लेन सड़क मुगलसराय में नगर में बन जाए इससे मुगलसराय नगर में जाम की समस्या का समाधान निश्चित रुप से हो जाएगा। अतः सिविल बार एसोसिएशन चंदौली द्वारा नगर मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनाई जाने के पक्ष में हो रहे आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया जाता है।
इस आशय का एक समर्थन पत्र नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट व दुर्गेश पांडेय एडवोकेट (पूर्व महामंत्री सिविल बार एसोसिएशन चंदौली) को सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने शनिवार को प्रदान किया । इस अवसर पर राजेश दीक्षित एडवोकेट, विनोद सिंह एडवोकेट , वीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।