वाराणसी
सिंधोरा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा
वाराणसी। सिंधोरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी के मामले में वांछित आरोपी अमित राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
आरोपी अमित राजभर (23), निवासी ग्राम चारों, थाना सिंधोरा पर आरोप है कि उसने पीड़िता को झांसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की।
इसके साथ ही उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल के पर्यवेक्षण तथा सिंधोरा थाना प्रभारी निकिता सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम गड़खड़ा के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ मामला मु0अ0सं0 190/2024 धारा 64(1), 351(2), 308(1) के तहत दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।