बड़ी खबरें
सिंधु जल संधि, वीजा, अटारी बॉर्डर सब बंद! पहलगाम के बाद मोदी सरकार के पांच बड़े फैसले

राष्ट्रपति का दौरा रद्द, NIA ने संभाली जांच, आतंकी साजिश की गहराई में जायेगी एजेंसी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की आपात बैठक बुलाई गई। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। बैठक में हमले को सीमा पार से प्रायोजित करार देते हुए पांच निर्णायक और सख्त फैसले लिए गए। ये कदम भारत-पाक संबंधों में अब तक के सबसे कड़े माने जा रहे हैं।
सरकार के पांच बड़े फैसले इस प्रकार हैं:
1. सिंधु जल संधि निलंबित: 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। यह निलंबन तब तक लागू रहेगा, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता।
2. अटारी बॉर्डर बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को बंद कर दिया गया है। वैध वीजा पर भारत आए लोग 1 मई से पहले इसी मार्ग से वापस लौट सकेंगे।
3. SAARC वीजा समाप्त: पाकिस्तानी नागरिकों को दी जाने वाली SAARC वीजा छूट योजना रद्द कर दी गई है। भारत में पहले से मौजूद ऐसे नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी गई है।
4. पाक उच्चायोग के सैन्य अधिकारी निष्कासित: नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया गया है। इन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। भारत भी अपने सैन्य सलाहकारों को इस्लामाबाद से वापस बुलाएगा।
5. उच्चायोग कर्मचारियों की संख्या में कटौती: दोनों देशों के उच्चायोगों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी। यह निर्णय 1 मई तक प्रभावी होगा।
महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर सरकार का राहत ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है, वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
राष्ट्रपति का दौरा रद्द, एनआईए जांच में जुटी
हमले के मद्देनजर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का असम दौरा रद्द कर दिया गया है। वहीं एनआईए की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और जांच शुरू कर दी गई है।