वाराणसी
सिंधी समाज ने संत शिरोमणि संत कंवर राम साहब की जयंती मनाई
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| सिंधी समाज के संत कंवर राम साहेब संत शिरोमणि कह लाए। उनका जन्म 13 अप्रैल को बैसाखी वाले दिन 1885 को जरबारी सिंध में हुआ। उनके पिता का नाम ताराचंद एवं माता का नाम तीरथ बाईथा। बाल्यावस्था से ही संत कवर राम साहब हमेशा संगीत में लोगों की सेवा में गरीबों की मदद में लगे रहते थे हिंदू धर्म की परम सेवा करते थे तथा कुछ कट्टर वादियो ने उनको रुक स्टेशन पर 1 नवंबर 1939 को गोली मार कर हत्या कर दी गई कबर राम साहब साहब शहीद हो गए पूरे भारतवर्ष में उनकी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है
Continue Reading