चन्दौली
सावन के पहले दिन शिवभक्तों ने किया दुग्धाभिषेक, गूंजे जयकारे

चंदौली। महादेव भोले शंकर का प्रिय माह सावन की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। सावन के प्रथम दिन जनपद सहित नगर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। भक्तों ने फूल, माला, बेलपत्र, भांग, धतूरा, प्रसाद अर्पित कर परिवार की मंगल कामना की।
इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा। नगर पंचायत स्थित श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर, चंदौली कोट स्थित महादेव मंदिर, मैचों रेलवे स्टेशन स्थित मां काली मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों पर शुक्रवार की प्रातःकाल से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।
इस दौरान भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन कर दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया। हर हर महादेव, जय शिव शंकर के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा। मंदिर परिसर में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों में श्रावण मास को लेकर उत्साह रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिव मंदिरों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे।