वाराणसी
सावन के अंतिम सोमवार पर सपा नेताओं ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

वाराणसी। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बांसफाटक क्षेत्र में विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर बीस हजार से अधिक कावड़ यात्रियों और शिवभक्तों को पूड़ी, सब्जी, चटनी और लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। सपा नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ ‘किशमिश गुरु’ ने हर साल की तरह इस बार भी अपने निवास स्थान के समीप यह आयोजन किया।
उनके पुत्र आदेश मिश्रा, आदित्य मिश्रा और पुत्री अदिति मिश्रा ने अपनी गुल्लक में जमा पैसों से श्रावण मास के हर सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए फलाहार और विविध व्यंजनों का इंतज़ाम किया। सुबह से लेकर लगभग दस बजे तक उन्होंने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
आयोजन में शामिल प्रमुख लोगों में लक्ष्मीकांत मिश्रा, विष्णु शर्मा ‘विश्वकर्मा’, दिलीप कश्यप, कमलेश चौबे, राहुल यादव, विजय यादव ‘विज्जू’, भैयालाल यादव, महेश यादव, प्रमोद राय, कमल तिवारी, बबलू यादव, अनुप मालवीय, महेश पुरोहित, रवि जैन, बसंत गुप्ता, आदेश मिश्रा और आदित्य मिश्रा शामिल रहे।