Connect with us

चन्दौली

‘सावधान पुलिया जर्जर’ का बोर्ड लगाकर भूल गया विभाग

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। अमावल से चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया बीते कई माह से जर्जर हो गई है। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से “सावधान पुलिया जर्जर है” का बोर्ड लगाकर विभाग भूल गया है। आने-जाने वाले राहगीर और बाइक सवार दुर्घटना की संभावना को लेकर सुबह से रात तक दहशत में रहते हैं। इसके बाद भी विभाग की ओर से पुलिया मरम्मत के नाम पर चुप्पी साधे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिया मरम्मत की मांग की है।

सकलडीहा से अमावल होते हुए चतुर्भुजपुर के रास्ते ग्रामीण रेलवे स्टेशन की ओर जाते हैं। अमावल वाया चतुर्भुजपुर मार्ग से होते हुए मनियारपुर, खोर, रैपुरा, दुदौली और धरहरा तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अमावल वाया चतुर्भुजपुर मार्ग पर बनी पुलिया बीते कई माह से जर्जर है। रात होते ही अंधेरे में जर्जर पुलिया से होकर जाने वाले राहगीर, बाइक सवार, ट्रैक्टर, पिकअप सहित अन्य वाहन चालकों को डर बना रहता है।

पुलिया निर्माण को लेकर कई बार लोगों की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। पुलिया की मरम्मत होने के कुछ दिन बाद ही पुलिया के समीप गड्ढा हो जाने से आने-जाने वालों को दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों की ओर से “सावधान पुलिया जर्जर” का बोर्ड लगाकर अधिकारी भूल गए हैं। गांव के बांसदेव यादव, अरविंद, पुनवासी, पनारू सिंह सहित ग्रामीणों ने जर्जर पुलिया की मरम्मत की मांग उठाई है। उधर विभागीय अधिकारियों ने शीघ्र पुलिया मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa