वाराणसी
साधु टी.एल. वासवानी जयंती पर आज बंद रहेगी मीट-मछली की दुकानें
वाराणसी। नगर निगम वाराणसी ने श्री साधु टी०एल० वासवानी के जन्म दिवस 25 नवम्बर को नगर क्षेत्र में स्थित सभी मीट, मुर्गा एवं मछली की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश जारी किया है। निगम प्रशासन के अनुसार यह निर्णय शासनादेश दिनांक 22 नवम्बर 2025 के अनुपालन में लिया गया है, जिसके तहत इस दिन को अभय दिवस अथवा अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
नगर निगम ने बताया कि विभिन्न हिन्दू पर्वों और त्यौहारों पर आम जनमानस को असुविधा से बचाने के लिए राज्य सरकार समय-समय पर शराब, मदिरा एवं मीट के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश जारी करती रही है। इसी क्रम में 25 नवम्बर को भी पूर्व की भांति सभी पशुबध गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।
पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित सभी मीट-मुर्गा तथा मछली की दुकानें निर्धारित तिथि पर बंद रहेंगी। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
