गाजीपुर
सादात में शिक्षा मानकों की अनदेखी, एक ही हाल में कई कक्षाएं संचालित
बीईओ ने जारी किया नोटिस, शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सादात (गाजीपुर)। ब्लॉक क्षेत्र के देवापार गांव सभा में संचालित एक निजी विद्यालय शिक्षा के मानकों को ठेंगा दिखा रहा है। पहले मूला देवी के नाम से चल रहे इस संस्थान का नाम बदलकर आर.जी.एस.जी.एम. इंग्लिश स्कूल रख दिया गया है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि विद्यालय के भवन के बाहर, अंदर या परिसर में कहीं भी नाम का बोर्ड नहीं लगाया गया है। केवल वाहनों पर ही स्कूल का नाम दिखाई देता है।

स्थानीय पत्रकार की पड़ताल में सामने आया कि विद्यालय में चार कमरों की बाहरी दीवार तो है, लेकिन अंदर से ये सभी मिलकर एक ही बड़ा हाल बन गए हैं। इसी हाल में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की पढ़ाई एक साथ हो रही है। न कोई पार्टीशन, न ही अलग-अलग कक्षाओं की व्यवस्था। इसके अलावा दो और कमरे हैं, जिनमें एक को ऑफिस बनाया गया है और दूसरे में “शांति कंप्यूटर इंस्टीट्यूट” के नाम से कंप्यूटर क्लास चलाई जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक ही हाल में आठ कक्षाएं संचालित करना बच्चों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है। चार ही कमरों (वास्तव में एक हाल) में कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता कैसे दी गई, यह बड़ा सवाल है। इस बारे में जब विद्यालय संचालक रामचंद्र कुशवाहा से पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

सूत्रों के अनुसार, विद्यालय को खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) द्वारा नोटिस भी जारी की गई है। अब यह जांच का विषय है कि नोटिस में क्या लिखा है और इसके तहत कौन-सी कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत हस्तक्षेप कर बच्चों की पढ़ाई अलग-अलग कक्षाओं में सुनिश्चित की जाए और शिक्षा व्यवस्था को मानकों के अनुरूप बनाया जाए।
शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे हालात यह दिखाते हैं कि जहां सरकार अपने सरकारी विद्यालयों के समायोजन में जुटी है, वहीं निजी विद्यालयों में मानकों की अनदेखी पर कोई खास कार्रवाई नहीं हो रही। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितना सख्त रुख अपनाता है।
