वाराणसी
सात करोड़ 95 लाख की योजना से संत कबीर की जन्मस्थली का होगा सुंदरीकरण
वाराणसी। संत कबीर की जन्मस्थली की खूबसूरती अब गुलाबी पत्थरों से निखरेगी। संत कबीर के 625वें जन्मोत्सव पर कबीरपंथियों को इसकी सौगात मिलेगी। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से प्राकट्य स्थली को संवारने की कवायद शुरू हो गई है।
लहरतारा स्थित संत कबीर प्राकट्य स्थली जल्द ही नए कलेवर में कबीरपंथियों के साथ ही काशी आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन का नया केंद्र बनेगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय ने इसके लिए 7.95 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत प्रवेश द्वार से लेकर पूरे परिसर का सुंदरीकरण किया जाएगा। कबीर मंदिर में चुनार के पत्थर लगाए जाएंगे। संत कबीर प्राकट्य स्थली के महंत गोविंद दास शास्त्री ने बताया कि छह सौ साल के बाद संत कबीर प्राकट्य स्थली की सूरत बदलने जा रही है। प्रदेश सरकार ने संत कबीर प्राकट्य स्थली की बदहाली को संज्ञान में लिया और सुंदरीकरण का निर्देश दिया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की ओर से तैयार सात करोड़ 95 लाख की योजना में परिसर में घाट, मंदिर का सुंदरीकरण, प्रवेश द्वार से लेकर परिसर का सुंदरीकरण कराया जाना प्रस्तावित है।
