वाराणसी
साड़ी व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी की सिगरा पुलिस ने बुधवार को साड़ी व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी हिमांशु यादव (29 वर्ष) को अंधरापुल के पास मीट की दुकान से गिरफ्तार किया। आरोपी सारनाथ थाना अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी वाराणसी का रहने वाला है। गिरफ्तारी के संबंध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी हिमांशु यादव ने पुलिस द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया गया कि उसने अपने अन्य साथियों राहुल यादव और दीपेश सेठ के साथ मिलकर 1 दिसंबर की आधी रात को साड़ी व्यवसायी से रंगदारी वसूली के उद्देश्य से उनकी गाड़ी (फॉर्च्यूनर UP 65 FH 7777) को मलदहिया चौराहे के पास ओवरटेक कर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी।
सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की।