मनोरंजन
साउथ के निर्देशक मार्केटिंग में अच्छे नहीं : सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु ने राजामौली को दिया साउथ सिनेमा की पैन इंडिया पहचान का श्रेय
नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी नई सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन भी नजर आए हैं और इसे 6 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया। जहां दर्शकों का इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा ने साउथ सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता और पहचान पर खुलकर बात की। उन्होंने साउथ की फिल्मों को देशभर में मिली नई पहचान का श्रेय फिल्ममेकर एसएस राजामौली को दिया है। जब सामंथा से पूछा गया कि साउथ की फिल्मों को पहले यह पहचान क्यों नहीं मिल पाई, तो उन्होंने जवाब दिया कि साउथ इंडिया के फिल्ममेकर्स में क्रिएटिविटी तो है, पर मार्केटिंग स्किल्स की कमी थी, जिससे उनकी फिल्में पैन इंडिया लेवल पर प्रमोट नहीं हो पाती थीं।
सामंथा ने राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ का उदाहरण देते हुए कहा कि वह पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा की सीमाओं को तोड़ते हुए इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। उन्होंने कहा, “बाहुबली की सफलता के साथ ही राजामौली सर ने इस बदलाव की शुरुआत की और उन्होंने यह सोचा कि क्षेत्रीय सिनेमा को एक बड़े मंच पर कैसे पहुंचाया जा सकता है। उनके इस विचार से ही साउथ सिनेमा के लिए पैन इंडिया लेवल पर दरवाजे खुले हैं।”