खेल
साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना भारत से होगा, जो 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा।
मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 362/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। केन विलियमसन (102) और रचिन रवींद्र (108) ने शानदार शतक लगाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स (49*) और डेरिल मिचेल (49) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा नहीं रोक सके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 312 रन पर सिमट गई। तेंबा बावुमा (56), रासी वान डेर डुसेन (69) और एडेन मार्करम (42) ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी ने अहम विकेट लिए।