पूर्वांचल
सांसद अफजाल अंसारी की सजा के मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई
कोर्ट की तरफ से राहत न मिलने पर नहीं लड़ सकेंगे लोकसभा चुनाव
प्रयागराज। गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार दोपहर 2 बजे से होगी। मंगलवार को सांसद अफजाल अंसारी के अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा। इस मामले में अफजाल को अगर कोर्ट की तरफ से राहत नहीं मिलती है तो वो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

बुधवार को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई और अधिवक्ताओं की बहस पूरी होने के बाद यूपी सरकार और कृष्णानंद राय के परिवार का पक्ष रखा जाएगा। गैंगस्टर एक्ट मामले में गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट ने पिछले साल अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई थी। अदालत के इस फैसले उन्होंने चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है, जिस पर सुनवाई चल रही है। उन्होंने सजा रद्द करने की मांग की है।