Connect with us

राज्य-राजधानी

सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सात आतंकी ढेर

Published

on

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में 8 और 9 मई की रात भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को मार गिराया गया। शुरुआती जांच में इन आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी बताई जा रही है।

सेना ने इस पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है जिसमें घुसपैठ की कोशिश और जवाबी कार्रवाई स्पष्ट रूप से नजर आती है। बताया जा रहा है कि घुसपैठ के दौरान आतंकियों को देखते ही सेना ने गोलियां चला दीं। पाकिस्तान की BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है।

BSF की इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा है। इस कार्रवाई के बाद सीमा पर सुरक्षा और चौकसी और भी कड़ी कर दी गई है, खासकर ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान कई बार भारत में हमले की नाकाम कोशिश कर चुका है। जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की साजिश हो या फिर सीमा पार से घुसपैठ, हर बार भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब तक 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया जा चुका है।

Advertisement

सांबा एक संवेदनशील क्षेत्र रहा है और इसी वजह से यहां चौकसी हमेशा से अधिक रहती है। भारतीय सेना की सतर्कता और तेज कार्रवाई ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa