Connect with us

वाराणसी

सांप के डंसने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम

Published

on

वाराणसी। मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के लल्लापुर गाँव में 25 वर्षीय सुनील कुमार बिंद शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। रास्ते में झाड़ियों से अचानक निकले जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। डंसते ही सुनील की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं।

अस्पताल से जवाब मिलने के बाद परिवारजन किसी चमत्कार की उम्मीद में सुनील को गाजीपुर तक ले गए। वहां झाड़-फूंक कराई गई, लेकिन अफसोस, कोई सफलता नहीं मिली और सुनील ने हमेशा के लिए आंखें मूँद लीं।

मौत की खबर घर पहुँचते ही कोहराम मच गया। पत्नी चंदा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। उनकी गोद में तीन साल का बेटा भी है। मां फूलरा देवी बेटे के शव से लिपटकर दहाड़ें मार रही थीं। पिता राम प्रसाद की आंखों से रुक-रुककर आंसू बह रहे थे। उन्होंने फफकते हुए कहा—“भगवान, मेरा जवान बेटा क्यों छीन लिया… अब इस छोटे बच्चे का क्या होगा।”

सुनील दो भाइयों में बड़ा था और घर की जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर थी। छोटे भाई ने बिलखते हुए कहा—“भइया सबका सहारा थे, अब घर का दीपक बुझ गया।”

गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुनील मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था। उसकी असमय मौत ने पूरे गाँव को हिला दिया। हर कोई यही कहता नजर आया कि अगर समय रहते सही इलाज मिल जाता तो सुनील की जान बच सकती थी।

Advertisement

बरसात के मौसम में गाँव-देहात में सांप निकलने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। लोग प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। वहीं सुनील की मौत ने पूरे परिवार को अंधेरे में धकेल दिया है। जहां कभी उसके घर से बच्चों की किलकारियाँ और उसकी हंसी-खुशी की आवाजें गूंजती थीं, अब वहां सिर्फ चीखें और सिसकियाँ सुनाई दे रही हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page