राज्य-राजधानी
सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती शुरू, आज से कर सकेंगे आवेदन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने सहायक अध्यापक (LT ग्रेड) के 7466 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए की जा रही है।
इस बार कंप्यूटर विषय की भर्ती के लिए बीएड अनिवार्यता को हटा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने BFA (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) किया है, उन्हें बीएड करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, बीएड को अधिमान्य योग्यता के रूप में माना जाएगा।
पदों का वर्गवार विवरण देखें तो पुरुष वर्ग के लिए 4860, महिला वर्ग के लिए 2525 और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत 81 पद निर्धारित किए गए हैं। कुल रिक्तियों की संख्या 7466 है।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष 1 जुलाई 2025 को मानी जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान भी रहेगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।