गोरखपुर
सहजनवा पोस्ट ऑफिस में बीएसएनएल सर्वर ठप, जनता बेहाल
गोरखपुर। सहजनवा क्षेत्र के डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में बीएसएनएल का सर्वर 25 सितंबर से लगातार ठप चल रहा है, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं में भारी रोष और परेशानी का माहौल बना हुआ है। रोजाना सैकड़ों उपभोक्ता अपने कामकाज के लिए दूर-दराज़ से चलकर पोस्ट ऑफिस पहुंचते हैं, लेकिन सर्वर न चलने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। किसी को अपने खाते से जमा धन की निकासी नहीं हो पा रही है तो किसी की पेंशन और डाकघर से मिलने वाली अन्य सेवाएं अटक गई हैं।
लोगों का कहना है कि सर्वर फेल होने की समस्या बार-बार सामने आ रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बीएसएनएल नेटवर्क में सुधार न होने से कई आवश्यक कार्य ठप पड़े हैं। जनता ने उच्चाधिकारियों से तत्काल सर्वर समस्या के समाधान की मांग की है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।
