वाराणसी
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर करेंगे नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन
वाराणसी। रविवार को उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड, नदेसर में नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी जिला सहकारी फेडरेशन के चेयरमैन राकेश सिंह अलगू ने एक प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि मंत्री जेपीएस राठौर सबसे पहले जिला सहकारी फेडरेशन के मुख्य द्वार का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद परिसर कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पौधारोपण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और अंत में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड, नदेसर स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सहकारिता क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख व्यक्तित्व और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यालय सहकारिता क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।