मुम्बई
सलमान के शूटिंग स्थल पर घुसा संदिग्ध युवक
धमकी देने पर हिरासत में लिया गया
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बुधवार को दादर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क इलाके में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान, एक 26 वर्षीय युवक संदिग्ध अवस्था में शूटिंग स्थल के आसपास घूमता हुआ पाया गया।शूटिंग दल के सदस्यों ने युवक के व्यवहार पर संदेह जताते हुए सुरक्षा गार्डों को जानकारी दी। गार्डों ने युवक से पूछताछ की, जिस पर उसने कथित तौर पर धमकी भरे शब्दों में कहा, “बिश्नोई को बोलूं क्या?”घटना के समय सलमान खान मौके पर मौजूद नहीं थे।
हालांकि, इस अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए शूटिंग दल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर शिवाजी पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
सूत्रों का कहना है कि जांच जारी है और संदिग्ध के इस बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है। सलमान खान को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं जिसके कारण उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।