जौनपुर
सर्विस सेंटर के कुएं में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर। शाहगंज मार्ग स्थित कैराडीह गांव में सुभाष सर्विसिंग सेंटर पर काम करने वाले एक युवक का शव रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सर्विस सेंटर के कुएं में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी गई है।
मृतक की पहचान डब्बल (25) पुत्र मोहम्मद अजीज, निवासी खुटहन बाजार के रूप में हुई है। वह सुभाष सर्विसिंग सेंटर में नौकरी करता था और रात में वहीं रुकता था। रविवार सुबह सर्विस सेंटर के कुएं में उसका शव उतराया हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजन और पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सर्विस सेंटर पर काम करने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।