पूर्वांचल
सर्रोई-दुलमदासपुर मार्ग पर चलना जान को जोखिम है डालना
जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से सड़क की हालत दयनीय
कालीन कंपनी में कंट्रेक्टरों को रॉ मैटेरियल व कालीन ले जाने व आने में हो रही दिक्कत
भदोही। सर्रोई-दुलमदासपुर मार्ग पर इस समय चलना। अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है। सड़क के इस हालत के लिए जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है। जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
इस सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि चार पहिया वाहन तो किसी तरह सड़क को पार कर गंतव्य के लिए निकल जाते है। लेकिन स्थानीय लोगो का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है। वहीं बाइक सवारों के लिए तो यह सड़क काफी मुश्किल भरा हो गया है।
कीचड़ युक्त व जगह-जगह सड़क पर जलभराव से स्थिति नारकीय हो गई है। जिसमें प्रतिदिन पैदल व बाइक तथा साइकिल सवार गिरते पड़ते रहते हैं। जिसकी वजह से वे चोटहिल भी हो जा रहे हैं। गांव के निवासी व युवा कालीन व्यवसायी खुर्शीद अंसारी ने कहा कि यहां पर काफी संख्या में कालीन कंपनी है। जहां पर कंटेक्टर प्रतिदिन तैयार कालीनों को जमा करने और नए कालीन का निर्माण कराने के लिए रा-मैटेरियल लेने के लिए बाइक अथवा साइकिल से आते जाते हैं। सड़क की नारकीय हालत हो जाने के कारण वह उसी जलभराव व कीचड़युक्त सड़क में तैयार कालीन व रा-मैटेरियल लेकर गिर पड़ जा रहे हैं। जिससे कालीन और रा-मैटेरियल खराब हो जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क की इस हालत के लिए जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है उनके द्वारा न जाने क्यों सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। श्री अंसारी ने कहा आगामी अक्टूबर माह में भदोही में कालीन मेला लगने वाला है जिसमे विदेशी आयातकों का मेले में प्रतिभाग करने के बाद कालीन कम्पनियों में भी आना होता है ऐसे में विदेशी आयातकों के सामने कीचड़ युक्त सड़क पर चलना भदोही ही नही हमारे देश की नामुसी होगी। उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान इस सड़क की ओर आकृष्ट कराते हुए इसके निर्माण की मांग की।