अपराध
सर्राफा की दुकान में लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज
सीसीटीवी का डीबीआर भी साथ ले गये चोर
जौनपुर। जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के भुलेमऊ धर्मापुर बाजार में बृहस्पतिवार रात चोरों ने एक सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर नकदी और गहनों सहित एक लाख रुपये से अधिक का माल उड़ा लिया। घटना के बाद चोर सीसीटीवी का डीबीआर भी साथ ले गये।
कोतवाली क्षेत्र के सत्यम सिंह की इस बाजार में सर्राफा की दुकान है। बृहस्पतिवार की रात दुकान बंद कर सत्यम घर चले गए। इसी दौरान चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लकड़ी की अलमारी व शोकेस में रखा सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान में पांच ग्राम सोने की नथ (कीमत 40 हजार रुपये), पांच चांदी की थालियां (कीमत 50 हजार रुपये) और 20 हजार रुपये नगद शामिल हैं। जाते-जाते चोर सीसीटीवी का डीबीआर भी ले गए।
सत्यम का मोबाइल कैमरा से अटैच था, लेकिन रात 11:30 बजे कनेक्शन टूट गया। सुबह 5 बजे जब सत्यम सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमर जौहरी के साथ दुकान पर पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि दुकान में रखा लॉकर सुरक्षित है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।