पूर्वांचल
सर्पदंश से छात्रा की मौत, परिवार में कोहराम
जौनपुर। जनपद के केराकत क्षेत्र के कुसैला गांव की रहने वाली श्रेया कुमारी (10 वर्षीय) की सर्पदंश से दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार को विद्यालय में पढ़ाई के दौरान वह पानी पीने के लिए विद्यालय परिसर के नलकूप पर गई, तभी वहां पहले से बैठे एक सर्प ने उसे काट लिया। सर्पदंश के तुरंत बाद श्रेया चीखने-चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर शिक्षक और अन्य बच्चे वहां जमा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचे और श्रेया को तुरंत जौनपुर ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मंगलवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्व टीम से हल्का लेखपाल त्रिभुवन यादव भी मौके पर उपस्थित रहे।
परिवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रेया दो बहनों में सबसे बड़ी थी। वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा थी। उसकी मां नीलम देवी अपनी बेटी के निधन पर बिलख-बिलख कर रो रही हैं, जिससे गांव में भी शोक का माहौल है।