चन्दौली
सर्दियों में सड़क सुरक्षा: चंदौली पुलिस का रिफ्लेक्टर टेप अभियान शुरू
चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यातायात पुलिस ने सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य व्यावसायिक वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।कोहरे के कारण रात में सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली जैसे वाहन पीछे से आने वाले वाहनों को दिखाई नहीं देते जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
रिफ्लेक्टर टेप लगाने से वाहनों की लाइट पड़ते ही यह चमकने लगता है जिससे अन्य चालकों को वाहन की उपस्थिति का पता चलता है और टकराव टल जाता है। इस अभियान के दौरान यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव व उनकी टीम ने करीब 40 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए और रिफ्लेक्टर टेप न लगे होने पर 11 ट्रैक्टर-ट्राली का चालान किया। पुलिस ने वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिफ्लेक्टर लगाने की सलाह दी।
