आजमगढ़
सरायमीर में कांवड़ियों ने आयोजित किया विशाल भंडारा, भक्ति और उत्साह से गूंजा नगर

आजमगढ़। सरायमीर नगर स्थित नई बाजार राम जानकी मंदिर मेन रोड के पास श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ियों द्वारा बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा शाम 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चला, जिसमें नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर को सुंदर ढंग से सजाया गया था, जहाँ बाबा बर्फानी का शिवलिंग स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और जलपान की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ के साथ हुई, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।भंडारे के अगले दिन कांवड़िए भक्ति संगीत से सजे डीजे की धुनों पर नाचते-गाते हुए नगर भ्रमण करते हुए बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
इस दौरान “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोषों से पूरा नगर गूंज उठा। युवाओं की भागीदारी इस आयोजन की विशेषता रही, जिन्होंने भगवा वस्त्र धारण कर पूरे उत्साह के साथ यात्रा को नई ऊर्जा प्रदान की। इस आयोजन ने समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और धर्म के प्रति अटूट आस्था की मिसाल फिर से कायम कर दी।