Connect with us

वायरल

सरयू नहर में पानी बंद, रबी की खेती पर संकट गहराया

Published

on

बेलहर (संतकबीर नगर)। सरयू नहर में लंबे समय से जल आपूर्ति बाधित रहने से किसानों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। रबी सीजन पूरी तरह शुरू हो चुका है, लेकिन नहरों में पानी न पहुंचने के चलते सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों का कहना है कि समय पर पानी न मिलने से गेहूं, चना और मटर जैसी प्रमुख फसलों की बुआई व बढ़वार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

क्षेत्र के किसानों के अनुसार, सरयू नहर की मेन लाइन और उससे जुड़ी माइनर कई दिनों से पूरी तरह सूखी हुई हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार जानकारी देने के बावजूद अब तक जल प्रवाह बहाल नहीं हो पाया है। किसानों ने आरोप लगाया कि नहर की समय पर सफाई न होने और अवरोध दूर करने में लापरवाही के कारण पानी आगे तक नहीं पहुंच पा रहा है।

किसानों ने यह भी कहा कि इस वर्ष खाद, बीज और मजदूरी की लागत पहले से ही अधिक है। ऐसे में नहर से पानी न मिलने की स्थिति में उन्हें डीजल पंपों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे लागत कई गुना बढ़ गई है। छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह अतिरिक्त खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि सिंचाई विभाग तत्काल नहर की मरम्मत व अवरोध हटाकर पानी छोड़े, ताकि रबी सीजन की फसलों को नुकसान न हो। किसानों ने चेतावनी दी है कि जल्द समाधान न मिलने पर वे सामूहिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इधर, किसानों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही नहर में पानी बहाल होगा और सिंचाई की समस्या से राहत मिलेगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page