मध्य प्रदेश
सरपंच के प्रयास से पूरी हुई ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग, जुझारपुर में बना शांतिधाम
गैरतगंज। जनपद पंचायत गैरतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जुझारपुर में ग्रामीणों की वर्षों पुरानी शांतिधाम की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। शांतिधाम के निर्माण से गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार लंबे समय से इस आवश्यकता को लेकर मांग की जा रही थी, लेकिन पूर्व में रहे सरपंचों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। वर्तमान सरपंच प्रियंका राहुल लोधी ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए लगातार प्रयास किए, जिसके परिणामस्वरूप शांतिधाम का निर्माण संभव हो सका।
शांतिधाम बनने से ग्रामीणों को अब अंतिम संस्कार जैसी आवश्यक प्रक्रिया के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। गांव के अजब, अयोध्या, राहुल और सौरभ सहित कई ग्रामीणों ने सरपंच की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जनभावनाओं को समझते हुए वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान कराया है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि आगे भी इसी तरह गांव में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और ग्राम पंचायत जुझारपुर प्रगति की राह पर आगे बढ़ता रहेगा।
