वाराणसी
सरदार पटेल जयंती पर शिवपुर में निःशुल्क मेडिकल कैंप और जागरूकता शिविर का आयोजन
 
																								
												
												
											शिवपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शिवपुर उद्योग व्यापार मण्डल (रजि.) की ओर से मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के सहयोग से हनुमान धर्मशाला, लाल जी कुआं में निःशुल्क चिकित्सा एवं सरकारी योजनाओं पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
मण्डल अध्यक्ष श्री मनोज कुमार केसरी जी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और व्यापारियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। मेदांता हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने रक्तचाप, शुगर, ईसीजी, बीएमडी और पीएफटी जैसी जांचें कीं तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।
करीब 500 से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।इसके साथ ही एफएमसी टीम ने व्यापारियों को जीएसटी, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, आत्मनिर्भर भारत अभियान और बीमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। व्यापारियों ने अपने सवाल रखे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष हरेंद्र जायसवाल, रमेश केशरी, संरक्षक पुरुषोत्तम जलान, डॉ. मधुर जायसवाल, महामंत्री महेश कुमार चौरसिया, मीडिया प्रभारी रवि प्रकाश बाजपेयी सहित मण्डल के अन्य पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित इस जनहितकारी शिविर की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से जारी रखने की अपील की। मण्डल ने आश्वासन दिया कि आगे भी स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									