पूर्वांचल
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं जन समस्याएं
99 शिकायतों में से 5 का मौके पर निस्तारण
गाजीपुर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से तहसील जखनियां में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ.ईरज राजा की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 99 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें से 5 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। सातों तहसीलों में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 269 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 22 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 34 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का निस्तारण मौके पर हुआ। इसी तरह, जमानिया तहसील में 40 शिकायतें प्राप्त हुईं और 4 का निस्तारण मौके पर हुआ। सदर तहसील में 16 शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन इनमें से किसी का निस्तारण नहीं हो सका। मुहम्मदाबाद तहसील में 32 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 5 का निस्तारण हुआ। सेवराई तहसील में 19 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें 2 का निस्तारण मौके पर किया गया।
सैदपुर तहसील में 29 शिकायतें दर्ज हुईं और 4 का निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दिया। इसके अलावा, खुदाबक्सपुर गाँव के लेखपाल राकेश यादव के राजस्व कार्य में शिथिलता और लापरवाही पाए जाने पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र निस्तारण करें।
उन्होंने अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करने का निर्देश भी दिया, साथ ही आगाह किया कि लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी एस.के पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव सहित जनपद के कई अधिकारी मौजूद रहे।