चन्दौली
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनता की फरियाद
चंदौली (जयदेश)। शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले थाना व सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के प्रत्येक थाना में किया गया। इस दौरान एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एएसपी अनिल कुमार यादव ने शहाबगंज, सीओ सदर राजेश राय ने सदर कोतवाली व कंदवा तथा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा ने थाना सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया द्वारा शहाबगंज थाने पर फरियादियों की समस्या सुनी।
इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही राजस्व टीम मौजूद रही। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। जमीन व राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का जांच व निस्तारण किया जा रहा। इससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े। थाना समाधान दिवस में कुल 82 प्राप्त प्रार्थना पत्र हुआ। इसमेर राजस्व के 73 व पुलिस के नौ मामले रहे।