शिक्षा
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा 25 जुलाई से, 11 राज्यों के छात्र होंगे शामिल

वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya) की वार्षिक परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होंगी और 8 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुधाकर मिश्र ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए देशभर के 11 राज्यों में 365 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार कुल 14710 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। सत्र 2024-2028 के चार वर्षीय आठ सेमेस्टर वाले पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर तथा सत्र 2022-2025 के तीन वर्षीय छह सेमेस्टर के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैंक, श्रेणी सुधार और एक विषयक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी केंद्राध्यक्ष 23 और 24 जुलाई को विश्वविद्यालय पहुंचकर गोपनीय प्रश्नपत्र, उत्तरपुस्तिकाएं और अन्य सामग्री कलेक्ट कर सकते हैं। 23 जुलाई को राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के केंद्राध्यक्षों को गोपनीय प्रपत्र दिए जाएंगे। 24 जुलाई को वाराणसी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, आजमगढ़, मऊ, अम्बेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, गोण्डा, बलरामपुर और विश्वविद्यालय परिसर के लिए गोपनीय प्रपत्र का वितरण होगा।
प्रोफेसर सुधाकर मिश्र ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित तिथि पर केंद्र व्यवस्थापक गोपनीय प्रपत्र प्राप्त नहीं करते हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी और ऐसी स्थिति में छात्र परीक्षा देने से वंचित रह सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली हैं और परीक्षाएं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराने के निर्देश दिए गए हैं।