आजमगढ़
समाधान दिवस में 68 मामलों के निस्तारण का निर्देश
आजमगढ़। मंडलायुक्त विवेक और डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने आज तहसील मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जन समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
सुनवाई के दौरान कुल 74 मामलों में से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि बाकी 68 मामलों के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम गठित कर उन्हें मौके पर जाकर निपटाने के निर्देश दिए गए।
इन मामलों में राजस्व विभाग के 39, पुलिस के 13 और अन्य विभागों के 22 मामले शामिल थे।मण्डलायुक्त और डीआईजी ने सभी अधिकारियों से कहा कि संबंधित विभागों से आए आवेदनों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मऊ, उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, तहसीलदार मुहम्मदाबाद, सीओ मुहम्मदाबाद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।