मऊ
समाधान दिवस में त्वरित सुनवाई
मऊ। शनिवार को मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में समाधान दिवस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने अचानक पहुँचकर फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और संबंधित विभागों को मामले के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दिन कुल 13 मामले आए जिनमें से दो का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
पुलिस और राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।एक मामले में गांव के एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते परेशानी का जिक्र करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला सुलझाया।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय, क्राइम इंस्पेक्टर ओपी यादव, उप निरीक्षक अरुण सिंह, अमितेश मिश्रा, और तहसील के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक भी उपस्थित थे।
Continue Reading
